Morocco Earthquake News- सबसे शक्तिशाली भूकंप (Morocco Earthquake)- Morocco Earthquake
updates-Morocco Earthquakeमोरक्को (Morocco) में हूए विनाशकारी भूकंप के कारण जो हालात हैं वो और भी बत्तर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को आए इस भूकंप का केंद्र मराकेश से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में अल हौज प्रांत के इघिल शहर में था। मोरक्को के हाई एटलस पहाड़ों में भूकंप कि तीव्रता 7.2 इतनी थी. जिसके कारण बिल्डिंग और घर गिर गए। मलबे में दबकर कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। 1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की, भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। ”
Morocco Earthquake News-
सबसे शक्तिशाली भूकंप –
USGS ने बताया कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 18 किलोमीटर की गहराई में था, जबकि मोरक्को की भूकंप निगरानी एजेंसी का कहना है की, इसका केंद्र आठ किलोमीटर गहराई में था। वहा के स्थानीय लोगो ने बताया कि भूकंप के केंद्र के आसपास के पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सड़क मार्ग अविरोध हो जाने के कारण जो बचाव अभियान है वह बोहोत्त धीमा है। ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स’ में भूकंपीय निगरानी और चेतावनी विभाग के प्रमुख लाहकन म्हन्नी ने कहा कि यह क्षेत्र में आया अब तक का सबसे बडा भूकंप है। यहां पर मरने वालों की संख्या 1000 के ऊपर हो गई है। और घायल होने वालों की संख्या भी 1200 से अधिक हो गई है। भूकंप की वजह से मराकेश शहर से लेकर एटलस पर्वत पर स्थित गांवों तक कई इमारतें गिर गईं है। अमेरिका भूगर्भीय सर्वेक्षण न बताया कि रात 11. 11 मिनट पर हूए भूकंप की तीव्रता 6.8 थी और भूकंप बाद के झटके कई सेकंड तक महसूस किये गए। अमेरिकी एजेंसी ने 19 मिनट बाद भी 4.9 तीव्रता का झटका महसूस किये जाने की सूचना दी। मोरक्कोवालो ने सोशल मीडिया की जरीये ये दिखाया है कि, जिनमें इमारतें गिर कर मलबे में परिवर्तित हुई दिख रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है। मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से गिर गए हैं। मोरक्को के लोगोने बताया हे की, मराकेश शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से कुतुबिया मस्जिद को नुकसान पहुंचा है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि हानी कितनी हुई है। इसकी 69-मीटर (226-फुट) मीनार को ‘मराकेश की छत’ के रूप में जाना जाता है।
Morocco Earthquake updates-
1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की, भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। “-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य देशों के नेताओं ने मोरक्को को मदद करने की इच्छा जताई है। G20 समिट सम्मेलन की मेजबानी कर रहे PM मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “मोरक्को में भूकंप के कारण लोगों की मौत से अत्यधिक दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं।अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत इस मुश्किल वक्त में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।”
मोरक्को के गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कम से कम 820 लोगों की मौत हुई है और इनमें से ज्यादा मराकेश और भूकंप के केंद्र के पास के पांच प्रांतों से हैं। मंत्रालय के मुताबिक 650 से ज्यादा अन्य घायल हैं, जिनमें 200 के ऊपर लोगो की हालत गंभीर हैं। कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई और सड़क मार्ग बाधित हो गए।
ऐत दाउद ने बताया कि प्राधिकारी प्रांत में सड़कों को साफ कर रहे हैं, क्योंकी एम्बुलेंस वहां से गुजर सकें और प्रभावित लोगो की सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि पर्वत पर स्थित गांवों के बीच अत्यधिक दूरी के कारण नुकसान का आकलन करने में समय लगेगा।
G20 समिट सम्मेलन मैं आज कोण कोण सी टॉपिक पे चर्चा की गई ये आपको नींचे दी गई लिंक click करके आप देख सकते हैं l
Link :