G20 summit 2023 1St Day Schedule – G20 summit 2023 – G20 summit (9 September) 2023

G20 summit 2023 1St Day Schedule – G20 summit 2023 – G20 summit (9 September) 2023

G20 समिट सम्‍मेलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन से हुई. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में मेहमान राष्‍ट्राध्‍यक्षों का स्‍वागत किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी G20 समिट में दुनिया भर से आए सभी मेहमानों का स्वागत किया. भारत की राजधानी दिल्ली में G20 समिट सम्‍मेलन की शुरुआत आज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट सम्मेलन मैं देश का नाम लेते समय ‘’भारत” शब्द का इस्तेमाल किया. G20 summit 2023 1St Day Schedule- १) पहला सत्र ‘वन अर्थ’ (One Earth) २) दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ (One Family)

G20 summit 2023 1St Day Schedule –

G20 summit 2023

 

G20 summit (9 September) 2023 –

पीएम मोदी ने भारत मंडपम में G 20 नेताओं के समिट सम्मेलन की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी मे दुनिया को नयी दिशा देने का समय है. G20 समिट सम्मेलन के लिए दुनिया की 85% इकोनॉमी के सहभागी 20 देशों के नेता इस समय दिल्‍ली में मौजूद हैं. आज इस G20 समिट सम्मेलन का पहला दिन है और नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में बेहद जरूरी मुद्दों पर चर्चा के लिए 20 देशों के नेता एकत्र हुए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) समेत 20 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष या उनके प्रतिनिधि और अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थाओं के प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.

G20 summit 2023 1St Day Schedule-
G20 समिट सम्मेलन के पहले दिन दो महत्वपूर्ण सत्र पर चर्चा होने वाली हैं. पहला सत्र ‘वन अर्थ’ (One Earth) और दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ (One Family) चर्चा होने वाली हैं. G20 समिट के पहले सत्र ‘वन अर्थ’ पर चर्चा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी मैं 20 देशों के नेताओन के साथ महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.

G20 summit 2023 –

  • १) पहला सत्र ‘वन अर्थ’ (One Earth)-

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि ‘कोविड-19 के बाद एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है,जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास पर आए संकट पर भी विजय हासिल कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, फूड, ईस्ट वेस्ट की दूरी हो, वैश्विक अर्थव्यवस्था, हेल्थ एनर्जी और वॉटर सिक्योरिटी हो, इनके ठोस समाधान की तरफ हमें बढ़ना ही होगा. और जलवायु परिवर्तन पर मिलकर काम करने पर भी चर्चा होगी. डिजिटल नवाचार, समान वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु वित्त पोषण, समावेशी विकास,जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 समिट की जो थीम है वह ”वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” है, जो स्थिर, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप है. जिसके तहत सभी देशों के मिलकर काम करने पर सहमति बनी है.

G20 summit (9 September) 2023

  • २) दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ (One Family)-
    लंच के बाद दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ पर चर्चा सुरू होगी. दोपहर 3 बजे भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित समिट हॉल में ही सम्मेलन का दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ चालू हो गाया. ब्रिटिश प्रधानमंंत्री ऋषि सुनक और कुछ अन्‍य नेताओं के साथ PM मोदी बातचीत करेंगे. दूसरे सत्र के बाद सभी नेता अपने-अपने हॉटेल में लौट जाएंगे.
    शाम 7 बजे सभी डिनर के लिए एक बार फिर भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित लीडर्स लाउंंज में जुटेंगे, जहां वेलकम फोटोग्राफी होगी. रात 8 बजे से 9:15 बजे तक सभी नेता डिनर के दौरान चर्चा करेंगे और फिर रात में आराम करने के लिए अपने होटल मैं जाएंगे.

आप G20 summit 2023 का लाईव्ह update नीचे गाये हुये लिंक पर भी देख सकते हैं.

Link

G20 summit 2023 मैं कोन कोन से देश के नाम हैं, वो कहा पर हो रहा है ओर भी बाकी जाणकारी आप निचे दिये लिंक पर भी देख सकते हैं

Link

2 thoughts on “G20 summit 2023 1St Day Schedule – G20 summit 2023 – G20 summit (9 September) 2023”

Leave a comment